हर जरूरतमंद तक पहुंचेगा विकास का उजियारा: भजनलाल शर्मा

हर जरूरतमंद तक पहुंचेगा विकास का उजियारा: भजनलाल शर्मा

हर जरूरतमंद तक पहुंचेगा विकास का उजियारा: भजनलाल शर्मा
Modified Date: June 24, 2025 / 09:31 pm IST
Published Date: June 24, 2025 9:31 pm IST

जयपुर, 24 जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि अंत्योदय के सिद्धांत के अनुसार गांव, गरीब, किसान, मजदूर के सशक्त होने से ही देश की तरक्की संभव है।

शर्मा ने कहा कि इस दर्शन को साकार करने के लिए राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित कर रही है।

शर्मा ने जयपुर जिले की दूदू तहसील स्थित बिचून ग्राम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़े की शुरुआत की।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें, शिविरों में जाए, अपने लंबित कार्य पूरे करवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि पंडित उपाध्याय ने अपने जीवन को समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि भारत का हर गांव और हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के माध्यम से हम विकास के उजियारे को हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का संकल्प पूरा कर रहे हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान गरीब और वंचित वर्ग के वर्षों से अटके कार्यों को पूरा करके उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा, जिससे उनके जीवन में स्थायी बदलाव आए।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश के हर क्षेत्र में आया अभूतपूर्व बदलाव सबने देखा है और उनके नेतृत्व में देश संकल्प से सिद्धि तक का सफर तय कर रहा है।

भाषा पृथ्वी अमित

अमित


लेखक के बारे में