‘पेड्डी’ के निर्माताओं ने जान्हवी कपूर के किरदार की पहली तस्वीर के साथ पोस्टर जारी किया
‘पेड्डी’ के निर्माताओं ने जान्हवी कपूर के किरदार की पहली तस्वीर के साथ पोस्टर जारी किया
नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) आगामी तेलुगू फिल्म ‘पेड्डी’ के निर्माताओं ने शनिवार को जान्हवी कपूर के किरदार की पहली तस्वीर के साथ पोस्टर जारी किया।
फिल्म में राम चरण के साथ ही शिव राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा भी नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना ने किया है और यह ‘देवरा’ के बाद जान्हवी की दूसरी तेलुगु फिल्म है। ‘पेड्डी्’ दुनिया भर के सिनेमाघरों में 27 मार्च, 2026 को रिलीज होगी।
पोस्टर शनिवार को फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया गया जिसमें जान्हवी नजर आ रही हैं, जो अचियम्मा की भूमिका निभाएंगी।
तस्वीर के शीर्षक में लिखा है, ‘‘खूबसूरत जान्हवी कपूर को अचियम्मा के रूप में पेश करते हैं। पेड्डी 27 मार्च, 2026 को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’’
भाषा
राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



