ग्रेटर नोएडा में जियोटेक प्रमोटर्स बिल्डर का कार्यालय सील किया गया

ग्रेटर नोएडा में जियोटेक प्रमोटर्स बिल्डर का कार्यालय सील किया गया

  •  
  • Publish Date - May 10, 2022 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), 10 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा जारी वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) के आधार पर कार्रवाई करते हुए दादरी तहसील ने ग्रेटर नोएडा स्थित जियोटेक प्रमोटर्स बिल्डर का कार्यालय सोमवार को सील कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के वसूली प्रमाणपत्र के अनुसार बिल्डर पर करीब 3.12 करोड़ रुपए बकाया है। बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी बिल्डर रकम का भुगतान नहीं कर रहा है। तहसील की टीम ने भुगतान नहीं देने पर संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी है।

दादरी के जिलाधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि यूपी रेरा ने बिल्डर के खिलाफ 3.12 करोड़ रुपये की नौ आरसी जारी की है। उन्होंने बताया कि अगर बिल्डर ने आरसी की रकम जमा नहीं कराई तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।

भाषा सं सुरभि

सुरभि