कैथोलिक बिशपों के संगठन ने क्रिसमस से पहले ईसाइयों के खिलाफ हमलों की निंदा की
कैथोलिक बिशपों के संगठन ने क्रिसमस से पहले ईसाइयों के खिलाफ हमलों की निंदा की
नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) ‘द कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया’ (सीबीसीआई) ने क्रिसमस के दौरान विभिन्न राज्यों में ईसाइयों पर कथित हमलों में “चिंताजनक” वृद्धि की मंगलवार को निंदा की और कहा कि इससे भारत के संविधान में निहित धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को गंभीर नुकसान पहुंचता है।
यहां जारी बयान में सीबीसीआई ने कहा कि मध्य प्रदेश के जबलपुर से आए एक वीडियो ने उन्हें “विशेष रूप से हैरान” कर दिया, जिसमें क्रिसमस कार्यक्रम में शामिल हुई दृष्टिहीन महिला को भाजपा नेता अंजू भार्गव ने सार्वजनिक रूप से अपशब्द कहे और शारीरिक रूप से परेशान किया।
कैथोलिक बिशप संगठन ने गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि कानून के सख्त पालन और ईसाई समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि क्रिसमस शांतिपूर्वक मनाया जा सके।
सीबीसीआई ने कहा, “सीबीसीआई क्रिसमस के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में ईसाइयों पर हो रहे हमलों में चिंताजनक वृद्धि पर गहरा दुख व्यक्त करता है और इसकी स्पष्ट रूप से निंदा करता है।”
संगठन ने कहा, “विशेष रूप से शांतिपूर्ण कैरोल गायन दलों और चर्चों में एकत्रित श्रद्धालुओं के खिलाफ हो रहीं ये घटनाएं भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता तथा भयमुक्त होकर जीवन जीने और उपासना के अधिकार को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रही हैं।”
सीबीसीआई ने ऐसे घोर और अमानवीय आचरण के मद्देनज़र अंजू भार्गव को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तत्काल बर्खास्त करने की भी मांग की।
सीबीसीआई ने कहा कि उतना ही चिंताजनक छत्तीसगढ़ में घृणास्पद डिजिटल पोस्टरों का प्रसार है, जिनमें 24 दिसंबर 2025 को ईसाइयों के खिलाफ कथित तौर पर बंद का आह्वान किया गया है।
संगठन ने कहा, “सीबीसीआई माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से अनुरोध करता है कि कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए और ईसाई समुदायों को सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि हमारे प्रिय देश में क्रिसमस का आनंदमय पर्व सुरक्षा व सौहार्द के वातावरण में शांतिपूर्वक मनाया जा सके।”
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook



