जम्मू-कश्मीर में रिक्त है महाधिवक्ता का पद, नयी नियु्क्ति के लिए नहीं आया कोई प्रस्ताव: आरटीआई जवाब

जम्मू-कश्मीर में रिक्त है महाधिवक्ता का पद, नयी नियु्क्ति के लिए नहीं आया कोई प्रस्ताव: आरटीआई जवाब

जम्मू-कश्मीर में रिक्त है महाधिवक्ता का पद, नयी नियु्क्ति के लिए नहीं आया कोई प्रस्ताव: आरटीआई जवाब
Modified Date: December 23, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: December 23, 2025 7:35 pm IST

जम्मू, 23 दिसंबर (भाषा) जम्मू- कश्मीर में वरिष्ठ अधिवक्ता डी. सी. रैना के इस्तीफे के बाद एक वर्ष से अधिक समय से महाधिवक्ता का पद खाली है। कानून, न्याय और संसदीय कार्य विभाग ने यह जानकारी दी।

जम्मू में रहने वाले कार्यकर्ता रमण कुमार शर्मा की ओर से सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत दायर आवेदन के जवाब में केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (सीपीआईओ) ने कहा कि अब तक इस पद को भरने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

सीपीआईओ ने सोमवार को दिए जवाब में कहा, ‘‘महाधिवक्ता का पद फिलहाल खाली है। यह पद पिछले महाधिक्ता के इस्तीफा देने के बाद की तारीख से खाली है।”

 ⁠

रैना ने पिछले साल अक्टूबर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार बनने के दो दिन बाद इस्तीफा दे दिया था। लेकिन उनका इस्तीफा उपराज्यपाल ने स्वीकार नहीं किया था, जिसके बाद लोक भवन और निर्वाचित सरकार के बीच बढ़ती खींचतान सामने आ गई थी।

रैना को तीन बार -सितंबर 2008, फरवरी 2016 और जुलाई 2018 में – तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था।।

आरटीआई आवेदन के जवाब में कहा गया है, “यह मामला (रैना का इस्तीफा) फिलहाल विचाराधीन है। अब तक इसे स्वीकार करने का निर्णय अंतिम रूप से नहीं लिया गया है और न ही औपचारिक रूप से सूचित किया गया है।”

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में