स्काॅर्पियो से आई “रिवाल्वर रानी” बंदूक की नोक पर दूल्हे को मंडप से उठा ले गई

स्काॅर्पियो से आई "रिवाल्वर रानी" बंदूक की नोक पर दूल्हे को मंडप से उठा ले गई

स्काॅर्पियो से आई “रिवाल्वर रानी” बंदूक की नोक पर दूल्हे को मंडप से उठा ले गई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: May 17, 2017 10:22 am IST

 

जी हां ऊपर लिखी हेडिंग पड़ने के बाद आपके मन में किसी फिल्म का सीन कौंध आया होगा, लेकिन ठीक यहीं फिल्मी ड्रामा हुआ यूपी के हामीरपुर में जब शादी की चहल पहल के बीच एक गाडी अचानक सीधे पांडल के अंदर तक सनसनाती हुई घुस जाती है। लोग हक्के-बक्के होकर देखते रहते की कोई बदमाश गाडी से निकल कर कुछ अनिष्ट करने वाला है लेकिन गाडी का दरवाजा खुलता है गाडी में से बंदूक लहराते हुए निकती है एक लडकी लोग आशचर्य से देखते रहते है और युवती पलभर में मंडप में पहुंचकर दुल्हन का इंतजार कर रहे दुल्हे के सिर पर तमन्चा रखकर उसे अपने साथ उड़ा ले जाती है।

बताया जा रहा है कि महिला का युवक से शादी से पहले पे्रम प्रसंग था लेकिन घरवालों ने युवक की शादी कहीं और तय कर दी जिसका पता जब युवती चला तो युवती ने अपने कुछ साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया। युवक के परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

 ⁠

 


लेखक के बारे में