भाजपा के निवर्तमान सांसद लद्दाख से पार्टी उम्मीदवार के प्रचार में शामिल हुए

भाजपा के निवर्तमान सांसद लद्दाख से पार्टी उम्मीदवार के प्रचार में शामिल हुए

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 07:35 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 07:35 PM IST

लेह, तीन मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ “विद्रोह” के स्वर उठाने वाले लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निवर्तमान सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने शुक्रवार को पार्टी उम्मीदवार ताशी ग्यालसन को समर्थन देने का संकल्प जतात हुए एक हफ्ते से अधिक समय से जारी अनिश्चितता पर विराम लगा दिया।

हालांकि, कांग्रेस की लद्दाख इकाई में सब कुछ ठीक नहीं है, जो लेह और कारगिल जिलों की इकाइयों में बंटी हुई है।

कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), लेह में नेता प्रतिपक्ष सेरिंग नामग्याल ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि पार्टी की करगिल इकाई ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता हाजी हनीफा जान के नामांकन पत्र भरने के दौरान उनका साथ दिया।

निर्वाचन क्षेत्र में एक जबरदस्त मुकाबला होने की संभावना है क्योंकि करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) के प्रमुख नेताओं में शामिल सज्जाद करगिली ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा सांसद नामग्याल अपने समर्थकों के साथ लेह में पार्टी मुख्यालय पहुंचे और ग्यालसन को अपना समर्थन दिया, जो एलएएचडीसी लेह के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी पार्षद भी हैं।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”मैं भाजपा में दोबारा शामिल नहीं हुआ हूं जो मेरा घर और मेरा परिवार है। एक परिवार में कभी-कभी मतभेद पैदा हो जाते हैं लेकिन मैं भाजपा, (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी या ग्यालसन से नाराज नहीं हूं। मुझे यकीन है कि भाजपा लद्दाख लोकसभा सीट पर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेगी और आम चुनाव में 400 सीट जीतने के हमारे लक्ष्य में से एक सीट लद्दाख भी होगी।”

नामग्याल ने कहा कि लद्दाख के उज्ज्वल भविष्य, लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे, वह उठाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘मैंने पार्टी से सीखा है कि पहले राष्ट्र, फिर पार्टी और अंत में स्वयं… हमने पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार शुरू कर दिया है।’

भाषा

जोहेब वैभव

वैभव