अमेरिकी एजेंसी सेरा ने भविष्य की उपकक्षीय उड़ान के लिए पंजीकरण शुरू किए
अमेरिकी एजेंसी सेरा ने भविष्य की उपकक्षीय उड़ान के लिए पंजीकरण शुरू किए
नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) अमेरिका स्थित अंतरिक्ष अन्वेषण एवं अनुसंधान एजेंसी (सेरा), जो छह लोगों को उप-कक्षीय उड़ान पर ले जाने की योजना बना रही है, ने मंगलवार को टेलीग्राम इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एक मिनी-ऐप्लिकेशन के माध्यम से भविष्य के ‘ब्लू ओरिजिन न्यू शेपर्ड मिशन’ के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए।
इच्छुक अंतरिक्ष यात्री टीओएन ब्लॉकचेन द्वारा संचालित सेरा मिशन कंट्रोल मिनी ऐप का उपयोग करके न्यू शेपर्ड मिशन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, चुनौतियां पूरी कर सकते हैं, समुदाय बना सकते हैं और स्पेसडस्ट (इस पहल के लिए एक विशेष अंक प्रणाली) एकत्र कर सकते हैं।
सेरा के सह-संस्थापक जोशुआ स्कुर्ला ने कहा, ‘‘हम इस प्लेटफॉर्म को खोलने और दुनिया को इस मिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने पर उत्साहित हैं। यह पहली बार है जब कोई अंतरिक्ष कार्यक्रम लोगों के हाथों में है।’’
सेरा कार्यक्रम उन देशों के नागरिकों को उप-कक्षीय उड़ानें प्रदान करता है जिनकी अंतरिक्ष में उपस्थिति बहुत कम या बिल्कुल नहीं है। भागीदार देशों भारत, नाइजीरिया, इंडोनेशिया, ब्राजील और थाइलैंड को पांच सीटें दी गई हैं। छठी सीट किसी ऐसे देश के किसी भी व्यक्ति के लिए खुली है जिस पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
भाषा वैभव नरेश
नरेश

Facebook



