उधर वन मंत्री खेलते रहे होली इधर चोरों ने सरकारी मकान से पार कर दिया 5 लाख रुपये का सामान
Theft at Forest Minister's house
Theft at Forest Minister’s house: बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के आवास पर चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल यह घटना होली के दौरान की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार तेजप्रताप यादव एक तरफ होली खेल रहे थे, वहीं दूसरी ओर इसी दौरान उनके सरकारी आवास से 5 लाख के सामान की चोरी हो गई। इस मामले को लेकर तेजप्रताप यादव के निजी सचिव मिशाल सिन्हा ने सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराते हुए दीपक सहित 6 कलाकारो पर चोरी का आशंका जताई है।
हार्ट अटैक से ACP की मौत, खाना खाकर सोये फिर नहीं जागे, बाहर से दरवाजा खटखटाते रहे लोग
इस यूनिवर्सिटी ने कर्मचारी-स्टूडेंट्स के बीच सेक्स सबंधो पर लगाया प्रतिबंध, अब मिलेगी सजा
Theft at Forest Minister’s house: यह घटना 9 मार्च की है जब कलाकारों द्वारा कार्यक्रम पेश किया गया था। 10 मार्च की सुबह जब कलाकार चले गए तो इस बात की जानकारी मिली की सामान चोरी हो गयी है। इसके बाद तेजप्रताप यादव के निजी सहायक मिसाल सिन्हा ने चोरी के इस मामले को लेकर सचिवालय थाना में एफआईआर भी दर्ज करवा दिया है। तेजप्रताप यादव ने होली को लेकर अपने आवास पर वृंदावन से कलाकारों को बुलाया था। बताया जा रहा है कि जब कलाकार होली कार्यक्रम पेश कर रहे थे, इसी दौरान तेजप्रताप के घर से सामान चोरी हो गया।

Facebook



