परंपरागत क्षेत्र को छोड़ किसी और निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव में उतरने का सवाल ही नहीं : चांडी | There is no question of contesting from any other constituency except the traditional area: Chandy

परंपरागत क्षेत्र को छोड़ किसी और निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव में उतरने का सवाल ही नहीं : चांडी

परंपरागत क्षेत्र को छोड़ किसी और निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव में उतरने का सवाल ही नहीं : चांडी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : January 30, 2021/9:55 am IST

तिरुवनंतपुरम, 30 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी ने शनिवार को उन खबरों को खारिज किया जिनमें कहा गया है कि वह केरल में आगामी विधानसभा चुनाव में अपने परंपरागत गढ़ पुथुप्पल्ली की जगह कहीं और से खड़े हो सकते हैं।

गौरतलब है कि चांडी बीते 51 वर्ष से राज्य विधानसभा में पुथुप्पल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुथुप्पल्ली से कहीं और जाने का सवाल ही नहीं है।’’

कोट्टायम स्थित इस क्षेत्र का 1970 से प्रतिनिधित्व करते आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरा जीवन पुथुप्पल्ली से जुड़ चुका है। जब तक मैं जीवित हूं तब तक कोई परिवर्तन नहीं होगा।’’

हालांकि उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के बारे में फैसला कांग्रेस आलाकमान तथा प्रदेश कांग्रेस समिति का नेतृत्व करेगा।

मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों में कहा गया था कि चांडी को नेमम सीट से चुनाव में उतारा जा सकता है। यह वही इकलौती सीट है जो 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीती थी।

यह पूछे जाने पर कि क्या चांडी को पुथुप्पल्ली के अलावा किसी और सीट से चुनाव में उतारा जा सकता है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मुलापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि चांडी ऐसे नेता हैं जो चाहे किसी भी क्षेत्र से चुनाव में उतरें, उनकी जीत पक्की है।

भाषा मानसी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)