मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा रखने में कुछ भी गलत नहीं: सिद्धरमैया
मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा रखने में कुछ भी गलत नहीं: सिद्धरमैया
हुबली (कर्नाटक), 20 मार्च (भाषा) कर्नाटक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस के विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि पार्टी में किसी भी व्यक्ति के मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा रखने में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन अंतत: निर्वाचित विधायक और आलाकमान ही अंतिम निर्णय लेंगे।
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया ने साथ ही दावा किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और वह राज्य में अपने दम पर सरकार बनाएगी।
सिद्धरमैया से पार्टी के चुनाव जीतने की सूरत में मुख्यमंत्री पद के लिये उनके और कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी. के. शिवकुमार के बीच किसी तरह की प्रतिद्वंद्विता के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”… लोकतांत्रिक व्यवस्था में, कोई यह नहीं कहेगा कि वह मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा नहीं रखता। अंततः निर्वाचित विधायक निर्णय लेंगे और आलाकमान उसपर अपनी मुहर लगाएगा।”
उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इसको लेकर पार्टी के नेताओं के बीच कोई ”लड़ाई” नहीं है।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप

Facebook



