Mallikarjun Kharge On Modi Government: ”दाल में कुछ काला है…” जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, कहा – सरकार दे जवाब
Mallikarjun Kharge On Modi Government: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
Mallikarjun Kharge On Modi Government/ Image Credit: Mallikarjun Kharge X Handle
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना।
- जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले दाल में कुछ काला है।
- खरगे ने कहा केंद्र सरकार को सवालों का जवाब देना चाहिए।
नई दिल्ली: Mallikarjun Kharge On Modi Government: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि, सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया और इसके पीछे क्या राज़ है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह दावा भी किया कि ऐसा लगता है कि ‘‘दाल में कुछ काला है।’’ दरअसल, धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सोमवार देर शाम उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।
सरकार दे इसका जवाब: खरगे
Mallikarjun Kharge On Modi Government: खरगे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी सरकार को ये जवाब देना चाहिए कि पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने क्यों इस्तीफा क्यों दिया? उसका कारण क्या है? इसके पीछे क्या राज़ है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि दाल में कुछ काला है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘उनकी सेहत भी ठीक है…वह हमेशा भाजपा-आरएसएस का बचाव करते थे, उनकी निष्ठा भाजपा-आरएसएस के साथ थी।’’ खरगे ने कहा, ‘‘सरकार को देश की जनता को बताना चाहिए कि धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया?’’
#WATCH दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा, “सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्यों इस्तीफा दिया, इसका कारण क्या है, हमें तो ऐसा दिख रहा कि दाल में कुछ काला है क्योंकि उनका हेल्थ ठीक था लेकिन… pic.twitter.com/QqRjcA8z5M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025

Facebook



