5 जुलाई से हर रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, कर्नाटक सरकार ने जारी किया आदेश

5 जुलाई से हर रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, कर्नाटक सरकार ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - June 30, 2020 / 06:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

बेंगलुरु: केंद्र सरकार ने सोमवार को अनलॉक 2 के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार अनलॉक 2, 31 जुलाई तक जारी रहेगा। वहीं कर्नाटक सरकार ने आज 5 जुलाई से हर रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का ऐलान किया है। कर्नाटक सरकार ने यह आदेश 2 अगस्त तक के लिए जारी किया है।

Read More: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में एक्ट्रेस संजना सांघी से पुलिस ने की पूछताछ, लगभग 7 घंटे तक चली पूछताछ

कर्नाटक​ सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार रात और लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आश्यक सेवाओं की ही अनुमति रहेगी। वहीं शादी के लिए भी मापदंड तय किए गए हैं, इसके तहत ही अनुमति दी जाएगी। प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय दो अगस्त तक शनिवार और रविवार को भी बंद रहेंगे।

Read More: भारतीय रेलवे में पहली बार सर्वाधिक दूरी की ‘लोडेड ट्रिपल लॉन्ग हॉल सुपर एनाकोंडा’ चलाने का बना कीर्तिमान

अनलॉक 2 के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार केंद्र और राज्य सरकार के प्रशिक्षण केंद्र 15 जुलाई से खुल जाएंगे। हालांकि इस संबंध में अभी दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन आगामी दिनों में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से निर्देश जारी किए जाएंगे। वहीं, स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। उसके बाद राज्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही इन्हें खोलने का फैसला किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा- निर्देशों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी अभी रोक रहेगी। हालांकि, बंदे भारत अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को छूट रहेगी। घरेलू उड़ानों और यात्री ट्रेनों का दायरा भी चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा, लेकिन मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम और बार बंद रहेंगे।

Read More: खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, पैकेटों में मिला उत्तराखंड सरकार की योजना का चना दाल, बड़ी मात्रा में एक्सपायरी सामग्री भी बरामद