अमृतसर हवाई अड्डे पर बम होने की झूठी कॉल आई

अमृतसर हवाई अड्डे पर बम होने की झूठी कॉल आई

  •  
  • Publish Date - July 1, 2022 / 12:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

अमृतसर, 30 जून (भाषा) अमृतसर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कुछ समय के लिए उड़ान संचालन को तब निलंबित कर दिया जब उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि एक विमान में बम है जो यहां सिंगापुर से उतरा है।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने विमान में तलाशी अभियान चलाया और विमान से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

पुलिस ने कहा कि हवाईअड्डा निदेशक को शाम करीब पांच बजे बम होने की झूठी कॉल आई।

बृहस्पतिवार को हवाईअड्डे पर उतरने वाली उड़ान सिंगापुर के लिए शाम 7.40 बजे फिर से उड़ान भरने वाली थी।

हवाईअड्डा निदेशक ने कहा कि फोन आने के बाद व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया और विमान से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि विमान को सिंगापुर के लिए उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल