These documents necessary for Kisan Samman Nidhi

अगर आपने भी नहीं करवाया है ये काम, तो नहीं आएंगे किसान सम्मान निधि के पैसे, केंद्र सरकार ने इन नियमों में किया है बदलाव

अगर आपने भी नहीं करवाया है ये काम, तो नहीं आएंगे किसान सम्मान निधि के पैसेः These documents were necessary for Kisan Samman Nidhi

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : February 21, 2022/5:46 am IST

नई दिल्लीः documents for Kisan Samman Nidhi किसानों की मदद के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है। इन योजनाओं का मकसद होता है कि किसानों की आर्थिक मदद (Financial Help) करना, फसलों का सही दाम देना और उनकी आय में इजाफा (Farmers Income) हो। ऐसी ही एक सरकारी स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार देश में गरीब किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है। इन 6 हजार रुपयों को 2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की 10वीं किस्त नए साल के मौके पर जारी किया था।

Read more :  शातिर चोर! चोरी से पहले बकरियों को लगाया बेहोशी का इंजेक्शन, फिर 13 बकरी उठा ले गए 

documents necessary for Kisan Samman Nidhi प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2 जरूरी बदलाव किए गए हैं। अगर आपने भी इस योजना का फायदा उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी अपनी किस्त के स्टेटस की जानकारी ले सकता था, लेकिन अब आपको पीएम किसान पोर्टल पर अपना स्टेटस देखने के लिए आपको पहले अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद ही आप आगे की सारी डिटेल्स देख पाएंगे। इसके अलावा, इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है और ई-केवाईसी नहीं कराया तो आप 11वीं किस्त के पैसे से वंचित हो जाएंगे। ऐसे में किसानों को जल्द से जल्द E-kyc की प्रकिया पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

Read more :  विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही पिता-पुत्री को पड़ी भारी, करंट की चपेट में आकर मौत

ये दस्तावेज भी हो गए हैं जरुरी
– योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना बहुत जरूरी है।
– साथ ही आपको आधार में दर्ज अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth), लिंग, श्रेणी (SC/ST) आदि जानकारियों को अपलोड करना होगा।
– अगर यापके पास आधार नहीं है तो आप किसी अन्य डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड कर सकते हैं।
– उन डॉक्यूमेंट में आप राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), नरेगा कार्ड या किसी राज्य या केंद्र – – सरकार द्वारा जारी किया गया कोई और पहचान पत्र भी आप पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं
– बैंक खाते की सही जानकरी अपलोड करना बहुत जरूरी है। सहीं बैंक खाते नंबर के साथ-साथ IFSC कोड भी अपलोड करें। गलत बैंक (Wrong Bank Details) जानकारी के कारण किसानों के पैसे खाते में नहीं ट्रांसफर होते हैं
– अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) और राशन कार्ड (Ration Card) की जानकारी दें।
– किसानों को किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) करना अनिवार्य है। इसके बिना खाते में पैसे नहीं आएंगे।

 
Flowers