शातिर चोर! चोरी से पहले बकरियों को लगाया बेहोशी का इंजेक्शन, फिर 13 बकरी उठा ले गए
जिले में बकरी चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है...मामला इसलिए अजीब है क्योंकि चोरों ने क्रूरता की हदें पार कर दी...चोरों ने बड़ी चालाकी से पहले सभी बकरियों को इंजेक्शन लगाया Clever thief! Goats were injected with unconsciousness before theft, then 13 goats were taken away
goat stolen
13 goats were taken away : खंडवा। जिले में बकरी चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है…मामला इसलिए अजीब है क्योंकि चोरों ने क्रूरता की हदें पार कर दी…चोरों ने बड़ी चालाकी से पहले सभी बकरियों को इंजेक्शन लगाया…जिससे वे बेहोश हो गई…और 13 बकरियों को चुराकर ले गए।
read more: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan के आज के कार्यक्रम | देखिए पूरा Schedule | 21 February 2022
मोरटक्का गांव के बकरी पालक जयराम ने बताया कि वे घर में सो रहे थे…और गाड़ी की आवाज आने पर जागा…फिर दरवाजे के पास गया तो उसमें ताला लगा था…बाद में उनसे आसपास को लोगों को आवाज देकर बुलाया…तब तक चोर फरार हो गए थे।
read more: valentine day : शरीर के इन 7 जगहों पर Kiss करने का क्या है मतलब, हर किस का है अलग अर्थ…जानें
चोरी हुई बकरियों की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है….इधर, पशु चोरी के नए तरीके से पुलिस भी हैरत में है…और क्षेत्र में लगे CCTV फूटेज की खंगाल रहे हैं।

Facebook



