कारोबारी को गोली मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की वसूली की कोशिश करने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

कारोबारी को गोली मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की वसूली की कोशिश करने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

कारोबारी को गोली मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की वसूली की कोशिश करने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार
Modified Date: January 19, 2026 / 06:00 pm IST
Published Date: January 19, 2026 6:00 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) बाहरी उत्तर दिल्ली में एक व्यवसायी को सरेआम गोली मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की वसूली की कोशिश करने के आरोप में ‘मुख्य षड्यंत्रकारी’ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकार दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहिणी सेक्टर 15 निवासी चिराग महेंद्रू (25), सेक्टर 16 निवासी टैक्सी चालक आशुतोष कुमार पांडे (26) और सेक्टर 16 निवासी ‘अकाउंटेंट’ अंकित मिश्रा (26) के रूप में हुई है।

चिराग महेंद्रू, इस गिरोह का कथित तौर पर सरगना है।

 ⁠

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता राजेश कुमार (52) को 15 जनवरी को रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर एक अज्ञात नंबर से फोन किया गया।

रोहिणी के सेक्टर 11 निवासी कुमार एक कबाड़ कारोबारी हैं।

फोन करने वाले व्यक्ति ने 20 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर 24 घंटे के भीतर पैसे नहीं दिए गए, तो उन्हें सरेआम गोली मार दी जाएगी।

पुलिस ने बताया कि अगले दिन भी फोन करने वाले ने धमकियां देना जारी रखा और दावा किया कि वह खुद आकर पैसे ले जाएगा। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता हृदय रोग का मरीज है और वह अपने घर में ही रहा तथा बाद में शाहबाद डेयरी थाने पहुंचा।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि तकनीकी निगरानी का उपयोग करके कॉल डिटेल रिकॉर्ड और फिरौती के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन के आईएमईआई का विश्लेषण किया गया।

अधिकारी ने बताया कि जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर रोहिणी पहुंची पुलिस ने सक्रिय मोबाइल फोन नंबरों में से एक का पता लगाया और प्राप्त जानकारी के आधार पर छापा मारा गया तथा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने पीड़ित के मन में भय पैदा करने और उसे मांगी गई रकम का भुगतान करने पर मजबूर करने के लिए पश्चिम विहार गोलीबारी की घटना का हवाला दिया।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में