सिगरेट के गोदामों से चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत तीन गिरफ्तार

सिगरेट के गोदामों से चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 13, 2021 / 07:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

अजमेर (राजस्थान) 13 नवंबर (भाषा) अजमेर पुलिस ने राजस्थान, आंध्र प्रदेश एवं गुजरात में चोरी की 65 वारदात करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर उसके सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

अजमेर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि अलवरगेट थाना पुलिस ने शहर के एक गोदाम से करीब 32 लाख रूपये की सिगरेट चोरी के मामले चोर गिरोह के सरगना तथा चोरी का माल खरीदने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में चोरी की 65 वारदातों का खुलासा हुआ है।

एक बयान के अनुसार गिरफ्तार बीरबल विश्नोई (44) इस गिरोह का सरगना है जबकि विशाल माहेश्वरी (31) एवं नेबा राम उर्फ नरेन्द्र (24) चोरी के माल के खरीददार हैं।

पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने आंध्र प्रदेश में गोदामों से सिगरेट चोरी की करीबन 33 वारदातें, गुजरात में वाहन चोरी की दो वारदातें एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों में चोरी की कुल 30 वारदातें की हैं। पुलिस के अनुसार इनमें अधिकांश वारदातें गोदामों से सिगरेट के कार्टन की चोरी से जुड़ी हैं। राजस्थान एवं अन्य राज्यों में की गई इन 65 वारदातों में करीब सातत करोड़ रूपयों के माल की चोरी की गई है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार