जेल में हमला कर एक बंदी को घायल करने पर तीन कैदियों पर मामला दर्ज
जेल में हमला कर एक बंदी को घायल करने पर तीन कैदियों पर मामला दर्ज
जींद (हरियाणा),11 फरवरी (भाषा) हरियाणा में जींद की जिला जेल में फिरौती मांगने के मामले में बंद एक कैदी पर कथित रूप से हमला कर उसे घायल करने पर मंगलवार को पुलिस ने तीन बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सिविल लाइन के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बंदी रवि ने शिकायत की कि आठ फरवरी की शाम हर्षित, शुभम और साहिल उसके पास आए और उस पर उन्होंने सुए से हमला कर दिया।
कुमार के अनुसार शोर मचाने पर जेल के कर्मचारियों ने रवि को बचाया। पुलिस ने रवि की शिकायत पर हर्षित, शुभम तथा साहिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक रवि बुढाखेड़ा गांव का निवासी है और वह जुलाना में एक दवा दुकानदार से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में जेल में बंद है।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार

Facebook



