आंध्र प्रदेश में बस और लॉरी की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में बस और लॉरी की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में बस और लॉरी की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत
Modified Date: January 22, 2026 / 11:12 am IST
Published Date: January 22, 2026 11:12 am IST

सिरीवेल्ला मेट्टा (आंध्र प्रदेश), 22 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले में बुधवार देर रात को एक निजी बस के एक ट्रक से टकराने और उनमें आग लग जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नंद्याल जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील श्योरन ने बताया कि 36 यात्रियों को लेकर बस हैदराबाद जा रही थी, तभी नंद्याल जिले के सिरीवेल्ला मेट्टा के पास टायर फटने के बाद देर रात करीब 1.40 बजे बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुर्घटना में बस चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सभी 36 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि टक्कर लगने के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, हालांकि यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बस के निकास द्वारों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

एसपी ने बताया कि चार यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने कहा कि समय पर लोगों को निकाले जाने से जानमाल का अन्य नुकसान टल गया।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर यातायात बहाल कर दिया गया है।

इसी बीच, क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (आरएफएसएल) और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम घटनास्थल की जांच करने और आग लगने के सटीक कारण का पता लगाने के लिए कुरनूल से पहुंचीं।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******