गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से तीन लोगों की मौत

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से तीन लोगों की मौत

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से तीन लोगों की मौत
Modified Date: April 1, 2025 / 02:53 pm IST
Published Date: April 1, 2025 12:17 pm IST

पालनपुर, एक अप्रैल (भाषा) गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्टरी में आग लग जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि डीसा कस्बे के निकट स्थित फैक्टरी में आग लगने के बाद हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के कारण उसके कुछ हिस्से ढह जाने से कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।

उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए डीसा नगरपालिका के अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर हैं।

 ⁠

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है तथा छह घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा योगेश सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।