ओडिशा के बरगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
ओडिशा के बरगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
भुवनेश्वर, 17 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के बरगढ़ जिले में सड़क डिवाइडर से टकराने के बाद एक वैन पलट गई जिससे उसमें सवार कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात बरगढ़ शहर के बाईपास पर हुई, जो गुजरात के हजीरा और ओडिशा के पारादीप बंदरगाह को जोड़ता है।
पुलिस ने बताया कि वैन ने नियंत्रण खो दिया और सड़क डिवाइडर से टकरा गई जिससे मौके पर ही तीनों लोगों की मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘उपचार करा रहा घायल व्यक्ति गंभीर स्थिति में है। हालांकि, एक अन्य महिला यात्री दुर्घटना में बाल-बाल बच गई।’
भाषा
प्रचेता मनीषा
मनीषा

Facebook



