हिमाचल प्रदेश में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, एक घायल

हिमाचल प्रदेश में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - February 19, 2022 / 08:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

शिमला, 19 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में शनिवार को दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि चंबा में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि शिमला में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

चंबा के हनुमान मंदिर सुनकू दी टपरी के पास हुई सड़क दुर्घटना में मलकोठा गांव के निवासियों अनिल कुमार और अनीश कुमार की मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि शिमला के कुफरी में बागी के पास एक कार पलट गई। इस हादसे में टिक्कर उप-तहसील के कादीवां के निवासी खान चंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरदयाल नामक व्यक्ति घायल हो गया।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश