कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार को केरल सरकार घर उपलब्ध कराएगी

कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार को केरल सरकार घर उपलब्ध कराएगी

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 08:19 PM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 08:19 PM IST

त्रिशूर (केरल), 16 जून (भाषा) केरल सरकार हाल ही में कुवैत की एक इमारत में लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले बिनॉय थॉमस के परिवार को अपनी ‘लाइफ मिशन आवास योजना’ के तहत एक घर उपलब्ध कराएगी। राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।

थॉमस त्रिशूर जिले के चावक्कड़ के रहने वाले थे। वह एक बेहतर मकान बनाने के अपने परिवार के सपने को पूरा करने के लिए कुछ दिन पहले ही कुवैत गये थे।

थॉमस का परिवार यहां 1306.68 वर्ग फुट भूखंड पर एक कच्चा मकान में रहता है।

राजस्व मंत्री के. राजन और सामाजिक न्याय मंत्री आर बिंदू ने रविवार को उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

दोनों मंत्रियों ने आश्वासन दिया कि सरकार थॉमस के परिवार की देखभाल करेगी और विभिन्न संगठनों द्वारा घोषित सहायता को बिना किसी बाधा के उन तक पहुंचाने में मदद करेगी।

राजन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि परिवार ने पहले ही लाइफ मिशन योजना के तहत एक घर के लिए आवेदन कर दिया था और इसे जल्द से जल्द आवंटित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इसके लिए चावक्कड़ नगर पालिका की एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी।

मंत्री बिंदु ने कहा कि थॉमस के बेटे को नौकरी दिलाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

अधिकारियों के मुताबिक 12 जून को कुवैत की अल-मंगफ इमारत में आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि मृतकों में 45 भारतीय थे।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष