टक्कर के बाद ट्रकों में आग लगने से तीन की मौत, दो के फंसे होने की आशंका

टक्कर के बाद ट्रकों में आग लगने से तीन की मौत, दो के फंसे होने की आशंका

टक्कर के बाद ट्रकों में आग लगने से तीन की मौत, दो के फंसे होने की आशंका
Modified Date: April 26, 2025 / 10:28 pm IST
Published Date: April 26, 2025 10:28 pm IST

जयपुर, 26 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में शनिवार को दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दो लोगों के फंसे होने की आशंका है।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रावतसर-सरदारशहर मेगा हाईवे पर रावतसर थाना क्षेत्र के धन्नासर गांव के पास हुई।

रावतसर के थानाधिकारी रामचंद्र कस्वां ने बताया कि दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आग में तीन लोग जिंदा जल गए, जबकि दो अन्य के फंसे होने की आशंका है। शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। अग्निशमन वाहनों और आसपास के ग्रामीणों ने निजी टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास किया।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में