बदायूं में बैंक लॉकर चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

बदायूं में बैंक लॉकर चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

बदायूं में बैंक लॉकर चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
Modified Date: June 30, 2023 / 02:57 pm IST
Published Date: June 30, 2023 2:57 pm IST

बदायूं (उप्र), 30 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के अलापुर थाना पुलिस और एसओजी/स्वाट टीम ने अंतरराज्यीय बैंक लॉकर चोरों के गिरोह के तीन सदस्यों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (शहर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया, ‘पुलिस टीम ने अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला के गुड्डू कालिया उर्फ अय्याज, अली नईम उर्फ गोरा और यूसुफ खान को गिरफ्तार किया है। तीनों बैंक चोरों के गिरोह के सदस्य हैं जो बैंक लॉकरों को काटकर सोने की चोरी करते थे।’

श्रीवास्‍तव ने दावा किया, ‘ तीनों आरोपी कर्नाटक और तेलंगाना में बैंक लॉकरों में चोरी की कम से कम तीन हालिया घटनाओं में शामिल थे। आरोपियों ने पिछले दो वर्षों में बैंक लॉकरों से लगभग 13 किलोग्राम सोना चुराया। उनका गिरोह महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और कर्नाटक में भी इसी तरह की घटनाओं में शामिल था।”

 ⁠

उन्‍होंने बताया कि पुलिस टीम ने शुक्रवार तड़के आरोपियों को घेर लिया। तीनों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलायी लेकिन मुठभेड़ के तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द मनीषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में