मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 08:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

आइजोल, 16 नवंबर (भाषा) मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,396 तक पहुंच गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दो मामले सैतुआल और एक मामला मामित में आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि तीन नए मरीजों में से एक भारतीय सेना का जवान है।

मिजोरम में अभी 516 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,876 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

516 इलाजरत मामलों में से, 423 आइजोल में, 33 लॉन्गतलाई में, 13-13 लुंगलेई और मामित में, 11 खावजोल में हैं, जबकि सेरछिप में आठ, कोलासिब में छह, चम्फई और सैतुआल में चार-चार और हनाहथियाल जिले में एक इलाजरत मरीज है।

राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित साईहा जिला वर्तमान में कोरोना वायरस मुक्त है।

पूर्वोत्तर राज्य में अब तक कोविड-19 से चार मौतें हुई हैं।

अब तक राज्य में 1,30,825 नमूनों की जांच हुई है।

भाषा कृष्ण शाहिद

शाहिद