प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में किशोर समेत दो की मौत

प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में किशोर समेत दो की मौत

  •  
  • Publish Date - April 27, 2024 / 05:00 PM IST,
    Updated On - April 27, 2024 / 05:00 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 27 अप्रैल (भाषा) प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बाघराय थाना क्षेत्र में डंपर की टक्‍कर से मोटरसाइकिल सवार एक किशोर व एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि थाना बाघराय क्षेत्र के बिहार सकरदहा मोड़ पर शुक्रवार रात डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि दोनों को तत्काल स्थानीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। राय ने बताया कि मृतकों की पहचान आदर्श उर्फ प्रिंस (17) व शिवम (23) के रूप में की गयी।

उन्‍होंने बताया कि चालक डंपर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द पवनेश शोभना

शोभना