केरल से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 12 अप्रैल को चुनाव होगा

केरल से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 12 अप्रैल को चुनाव होगा

केरल से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 12 अप्रैल को चुनाव होगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: March 17, 2021 10:54 am IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि अगले महीने रिक्त होने वाली केरल से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 12 अप्रैल को चुनाव होगा।

आयोग ने कहा कि आईयूएमएल के अब्दुल वहाब, माकपा की ओर से के के रागेश और कांग्रेस के वायलार रवि का कार्यकाल 21 अप्रैल को खत्म हो रहा है।

द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना 24 मार्च को जारी की जाएगी। मतों की गणना 12 अप्रैल की शाम चार बजे मतदान के समापन के बाद होगी।

 ⁠

विधानसभा के सदस्य राज्यसभा सदस्य का चुनाव करते हैं। निवर्तमान विधानसभा के विधायक, जिसमें सत्तारूढ़ एलडीएफ बहुमत में है, तीन नये सदस्यों का चुनाव करेंगे। केरल विधानसभा चुनाव छह अप्रैल को होगा और मतगणना दो मई को होगी।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में