राजस्थान के कई जिलों में आंधी, बूंदाबांदी का अनुमान

राजस्थान के कई जिलों में आंधी, बूंदाबांदी का अनुमान

राजस्थान के कई जिलों में आंधी, बूंदाबांदी का अनुमान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: April 16, 2022 3:03 pm IST

जयपुर, 16 अप्रैल (भाषा) राजस्थान में जारी गर्मी के दौर के बीच मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ अंधड़ और बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।

मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार आगामी 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनने से 17 अप्रैल को बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर एवं चूरू जिलों में दोपहर के बाद एक बार पुनः मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी चलने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से अंधड़ चलने तथा बूंदाबांदी होने की संभावना है।

इसके अलावा, राज्य के बाकी इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा। वहीं, तापमान में आगामी 48 घंटों में हल्की बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भीषण गर्मी की परिस्थिति बने रहने की संभावना है। राज्य में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान फलोदी में 43 डिग्री एवं कोटा में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अनेक इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।

 ⁠

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में