राजस्थान में आगामी दिनों में आंधी व बारिश का दौर जारी रहने की संभावना

राजस्थान में आगामी दिनों में आंधी व बारिश का दौर जारी रहने की संभावना

राजस्थान में आगामी दिनों में आंधी व बारिश का दौर जारी रहने की संभावना
Modified Date: May 7, 2025 / 03:33 pm IST
Published Date: May 7, 2025 3:33 pm IST

जयपुर, सात मई (भाषा) राजस्थान में आने वाले दिनों में आंधी व बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार राज्य के दक्षिणी, पूर्वी तथा पश्चिमी भागों में आगामी तीन-चार दिन मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश तथा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी की संभावना है।

इसके अलावा, 12 और 13 मई से आंधी-बारिश का दौर शांत होने तथा तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। राज्य में आगामी पांच से छह दिन भीषण गर्मी की संभावना नहीं है।

 ⁠

इसके अनुसार आज बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में मध्यप्रदेश के पश्चिमी भागों व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है।

आईएमडी ने बताया कि इसके प्रभाव से आज उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में तेज मेघ गर्जन होने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने व कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

इसने बताया कि आज जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश व मेघ गर्जन की संभावना है।

भाषा पृथ्वी

खारी

खारी


लेखक के बारे में