इस साल 21 जुलाई तक विमानों में 183 तकनीकी खामियों की सूचना मिली: सरकार
इस साल 21 जुलाई तक विमानों में 183 तकनीकी खामियों की सूचना मिली: सरकार
नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि पांच भारतीय एयरलाइन ने इस साल 21 जुलाई तक अपने विमानों में 183 तकनीकी खामियों की सूचना विमानन नियामक डीजीसीए को दी, जिनमें एअर इंडिया समूह के विमानन सेवाओं की 85 खामियां शामिल हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो और आकाशा एअर ने क्रमशः 62 और 28 तकनीकी खामियों की सूचना दी, जबकि स्पाइसजेट ने 8 खामियों की सूचना दी।
एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कुल मिलाकर 85 तकनीकी खामियों की सूचना दी।
ये सभी आंकड़े इस साल 21 जुलाई तक के हैं।
वर्ष 2024 में दर्ज की गईं तकनीकी खामियों की संख्या 421 थी, जो 2023 में रिपोर्ट की गई 448 से कम है। 2022 में रिपोर्ट की गई तकनीकी खामियों की संख्या 528 थी।
इन तीन वर्षों के आंकड़ों में एलायंस एअर और पूर्ववर्ती विस्तारा के आंकड़े भी शामिल हैं।
भाषा हक हक वैभव
वैभव

Facebook



