दिल्ली को ‘आप’ के ‘बेहद खराब’ शासन से मुक्त करने का समय आ गया है: वैष्णव

दिल्ली को ‘आप’ के ‘बेहद खराब’ शासन से मुक्त करने का समय आ गया है: वैष्णव

दिल्ली को ‘आप’ के ‘बेहद खराब’ शासन से मुक्त करने का समय आ गया है: वैष्णव

CG Today News and LIVE Update 3 February 2025: IBC24

Modified Date: February 3, 2025 / 01:06 am IST
Published Date: February 3, 2025 1:06 am IST

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि दिल्ली को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) से मुक्त करने का समय आ गया है क्योंकि इसने राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘बेहद खराब शासन’’ प्रदान किया है।

नयी दिल्ली के पचकुइयां रोड इलाके में घर-घर जाकर प्रचार करते हुए वैष्णव ने मतदाताओं से दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैष्णव ने कहा, ‘‘हम एक निर्णायक मोड़ पर हैं। सभी ने देखा है कि किस तरह केजरीवाल ने अपने बेहद खराब शासन से इस खूबसूरत शहर दिल्ली को गंभीर समस्याओं में धकेल दिया है। अब समय आ गया है कि हम इससे मुक्त होकर दिल्ली को आगे ले जाएं।’’

 ⁠

वैष्णव ने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि चुनाव के दिन (5 फरवरी) हर कोई सुबह आठ बजे तक घर से बाहर निकले और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करे।’’

भाषा प्रीति शफीक

शफीक


लेखक के बारे में