बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या

बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या

बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या
Modified Date: December 6, 2025 / 12:29 pm IST
Published Date: December 6, 2025 12:29 pm IST

कोलकाता, छह दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक स्थानीय नेता की हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाटिसारा ग्राम पंचायत में टीएमसी के बूथ प्रमुख राजबिहारी सरदार (65) पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे नानूर इलाके में एक समारोह में करीब पांच-छह लोगों ने चाकू से हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा।

उन्होंने बताया कि सरदार को पड़ोसी पूर्व बर्धमान जिले के मंगलकोट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि सरदार की हत्या पार्टी के ही एक प्रतिद्वंद्वी गुट के सदस्यों ने की है।

टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने बताया कि सरदार पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता थे और क्षेत्र में लोकप्रिय थे। उन्होंने दावा किया कि हत्या में पार्टी के किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता की कोई खबर नहीं है।

पार्टी के एक स्थानीय नेता ने कहा, ‘हमने इस घटना की गहन और त्वरित जांच की मांग की है।’

भाषा प्रचेता संतोष

संतोष


लेखक के बारे में