Today weather update: फिर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने कई स्थानों के लिए जारी किया अलर्ट
Today weather update: फिर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने कई स्थानों के लिए जारी किया अलर्ट
Today weather update
नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। लेकिन कई राज्यों में अभी भी बारिश का मानसून की विदाई नहीं हुई है। मौसम विभाग ने झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी झारखंड में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं 25 अक्टूबर को अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश का आसार है। इसके अलावा ओडिशा के ढेंकनाल, खोर्दा, पुरी, मयूरभंज, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंगपुर केंदुझार, जाजपुर, कटक में मूसलाधार बारिश की अलर्ट जारी की गई है।
Read More: दिवाली से ये लोग होंगे मालामाल, न्याय के देवता शनि देव की कृपा से कारोबार में होगा इजाफा
यहां पर भी होगी तेज बारिश
पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिले, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में तेज बारिश की संभावना है। गंगीय पश्चिम बंगाल के झारग्राम, हावड़ा, हुगली, कोलकाता और बांकुरा जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल में आज और कल भी तेज बारिश होने की उम्मीद है।

Facebook



