चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के “कैरिजवे” को बंद करने के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के “कैरिजवे” को बंद करने के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के “कैरिजवे” को बंद करने के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी
Modified Date: March 7, 2023 / 10:40 pm IST
Published Date: March 7, 2023 10:40 pm IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बाहरी रिंग रोड पर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के “कैरिजवे” को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे मरम्मत कार्य के कारण 12 मार्च से 50 दिनों के लिए बंद करने के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी किया।

पुलिस ने कहा कि प्रत्येक “कैरिजवे” के मरम्मत कार्य में 25 दिन लगेंगे और इसे यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा जबकि अन्य “कैरिजवे” चालू रहेंगे।

“कैरिजवे”, मुख्‍य सड़क का एक पार्श्व हिस्सा होता है जिस पर वाहन केवल एक दिशा में जाते हैं।

 ⁠

यातायात परामर्श के मुताबिक नेहरू प्लेस से आईआईटी दिल्ली फ्लाईओवर तक के “कैरिजवे” की मरम्मत पहले की जाएगी और इसके बाद आईआईटी दिल्ली फ्लाईओवर से नेहरू प्लेस तक “कैरिजवे” की मरम्मत की जाएगी।

परामर्श में कहा गया है, “रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, अस्पतालों आदि की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रस्थान की योजना पहले से बना लें और विलंब से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग चुनें।”

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष


लेखक के बारे में