सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लाल किला, चांदनी चौक के पास यातायात प्रतिबंधित: दिल्ली पुलिस

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लाल किला, चांदनी चौक के पास यातायात प्रतिबंधित: दिल्ली पुलिस

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लाल किला, चांदनी चौक के पास यातायात प्रतिबंधित: दिल्ली पुलिस
Modified Date: November 1, 2025 / 07:16 pm IST
Published Date: November 1, 2025 7:16 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) दिल्ली यातायात पुलिस ने लाल किले पर एक कार्यक्रम के आयोजन और यहां भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान रात 10 बजे तक कुछ क्षेत्रों में यातायात प्रतिबंध तथा मार्ग परिवर्तन की जानकारी देते हुए यात्रियों के लिए शनिवार को परामर्श जारी किया।

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती तथा दिल्ली स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली सरकार के शिक्षा और संस्कृति विभागों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत लाल किले पर विशाल सभा हुई।

पुलिस ने कहा कि लाल किले से दोपहर के समय ही भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा भी शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रमों के बीच नेताजी सुभाष मार्ग और आसपास के इलाकों में दिन भर भारी भीड़ रहने के आसार हैं।

 ⁠

परामर्श में कहा गया, ‘‘यातायात सुचारू रखने, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन के कदम लागू रहेंगे।’’

दरियागंज की ओर से आने वाली बसों और वाणिज्यिक वाहनों को सुभाष मार्ग स्थित ‘टी-प्वाइंट’ से शांति वन की ओर मोड़ दिया गया जबकि जीपीओ और कोडिया पुल से लाल किले की ओर जाने वाले वाहनों का छत्ता रेल चौक होते हुए रिंग रोड की ओर मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि यातायात की स्थिति के आधार पर शांति वन चौक, दिल्ली गेट चौक और जीपीओ चौक पर मार्ग परिवर्तन की अतिरिक्त व्यवस्था की जा सकती है।

चांदनी चौक और आसपास के बाजारों में आने वाले यात्रियों से आग्रह किया गया कि वे केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों जैसे एएसआई पार्किंग (निषाद राज मार्ग), दंगल मैदान पार्किंग (एसपीएम मार्ग), ओमेक्स मॉल पार्किंग (एचसी सेन रोड) और आदी मैदान पार्किंग पर ही वाहन खड़ें करें।

परामर्श में कहा गया, ‘‘छत्ता रेल चौक और सुभाष मार्ग पर ‘टी-प्वाइंट’ से आगे किसी भी ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा या साइकिल रिक्शा को अनुमति नहीं दी जाएगी।’’

इसके साथ ही कहा गया कि पैदल यात्रियों को केवल फुटपाथ और निर्दिष्ट क्रॉसिंग का ही उपयोग करना चाहिए।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में