भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के मद्देनजर नयी दिल्ली में यातायात संबंधी प्रतिबंध
भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के मद्देनजर नयी दिल्ली में यातायात संबंधी प्रतिबंध
नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) शिखर सम्मेलन और राष्ट्रपति भवन में ईयू के नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज के मद्देनजर मंगलवार को नयी दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात बाधित रहेगा।
दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों से अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने का आग्रह करते हुए एक परामर्श जारी किया है।
ये प्रतिबंध ऐसे समय लगाए गए हैं जब दिन में राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई है और अहम सड़कों पर यातायात जाम जैसी स्थिति है।
परामर्श के अनुसार, उच्च स्तरीय कार्यक्रमों के लिए देर शाम तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। जनपथ रोड, विंडसर प्लेस, डब्ल्यू-पॉइंट, मथुरा रोड, भैरों मार्ग और इंडिया गेट के पास सी-हेक्सागन सहित कई प्रमुख मार्गों पर शाम पांच बजे तक किसी भी वाहन को रुकने या खड़ा होने की अनुमति नहीं होगी।
पुलिस ने बताया कि इन सड़कों पर खड़ी पाई जाने वाली गाड़ियों को उठवा दिया जाएगा और मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि इन वाहनों को काली बाड़ी मंदिर मार्ग पर यातायात पिट और भैरों मंदिर के सामने स्थित यातायात पिट में रखा जाएगा।
दिल्ली यातायात पुलिस ने अपने परामर्श में कहा कि राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज के लिए विशिष्ट अतिथियों का आवागमन सुगम बनाने के लिए शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक प्रतिबंधों का दूसरा चरण लागू किया जाएगा। इस अवधि में मदर टेरेसा क्रेसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी, जनपथ रोड और बाबा खड़क सिंह मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी।
जनपथ-टॉल्स्टॉय मार्ग, टॉल्स्टॉय मार्ग-केजी मार्ग, बाराखंबा रोड की ओर रणजीत सिंह फ्लाईओवर, सुनहरी मस्जिद रोड, क्लैरिजेस होटल जंक्शन, अकबर रोड, मान सिंह रोड और भगवान दास रोड/तिलक मार्ग के चौराहों पर कई वैकल्पिक मार्ग चालू हैं।
यात्रियों को जनपथ रोड, टॉलस्टॉय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, तीन मूर्ति मार्ग, रफी मार्ग और रायसीना रोड जैसे मार्गों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है। जिन वैकल्पिक मार्गों से जाने की सलाह दी गई है, उनमें पृथ्वीराज रोड, डीडीयू मार्ग, मौलाना आजाद रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, वंदे मातरम मार्ग और के. कामराज मार्ग शामिल हैं।
परामर्श में कहा गया, ‘‘अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी), रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों की ओर जाने वाले लोगों को पर्याप्त अतिरिक्त समय लेकर चलने की सलाह दी जाती है।’’
यातायात पुलिस ने जनता से आग्रह किया कि जहां भी संभव हो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और विशेष रूप से गीली सड़कों को देखते हुए मौके पर तैनात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।
भाषा
सिम्मी नरेश
नरेश

Facebook


