Ayodhya BJP leades Fight video: डिप्टी सीएम की मौजूदगी में BJP नेताओं में धक्का-मुक्की, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मर्यादा भूले नेता, वीडियो वायरल..देखें
Ayodhya BJP leaders fight video : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह और नेता सच्चिदानंद पांडेय के बीच तीखा विवाद हो गया।
Ayodhya BJP leaders fight video viral, image source: ibc24
- श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मर्यादा भूले भाजपा नेता
- घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
- वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म
Ayodhya News: अयोध्या में उस समय अफरातफरी तेज हो गई, जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह और नेता सच्चिदानंद पांडेय के बीच तीखा विवाद हो गया। (Ayodhya BJP leaders fight video viral) देखते ही देखते कहासुनी ने धक्का-मुक्की का रूप ले लिया। दोनों नेता सार्वजनिक मंच पर एक दूसरे बेइज्जत करते नजर आए। स्थिति को संभालने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अंगरक्षों को हस्तक्षेप करना पड़ा ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मर्यादा भूले भाजपा नेता
बता दें कि बीजेपी के नेता गोसाई गंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की मां को श्रद्धांजलि कार्यक्रम पर मर्यादाएं भूलते हुए एक-दूसरे को धक्का देते नजर आए। जिससे वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और आम लोगों में अफरा-तफरी मच गई। (Ayodhya BJP leaders fight video viral) प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दोनों नेताओं का व्यवहार स्कूली बच्चों की तरह था, जिसने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया। स्थिति को संभालने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अंगरक्षों को हस्तक्षेप करना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हो सका।
घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर विपक्ष के साथ-साथ पार्टी के भीतर भी सवाल उठने लगे हैं। (Ayodhya BJP leaders fight video viral) आपको बता दें कि सच्चिदानंद पांडेय पूर्व में बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव अयोध्या से लड़ चुके हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ‘खब्बू’ की माता के निधन के उपरांत आयोजित शांति भोज में श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।(Ayodhya BJP leaders fight video viral) उसी दौरान यह अप्रिय घटना देखने को मिली, जिसने पूरे कार्यक्रम की गरिमा को प्रभावित किया है। अब वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म होता हुआ दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें
- Govt Employees Free Treatment: 15 लाख कर्मचारियों को बड़ी राहत, अब इस काम के लिए नहीं लगेगा पैसा, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर
- Palakkad Women Namaz Kerala: भरी दोपहर बीच सड़क पर नमाज़ पढ़ने बैठी महिला, रुका ट्रैफिक और मच गया हड़कंप, वजह जानकर पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा
- Surguja Olympics 2026: छत्तीसगढ़ में बस्तर के बाद अब सरगुजा ओलंपिक, इतने लाख खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम, सीएम साय ने लोगो और गजरु का किया अनावरण
- Economic Survey: संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण , 7.4 फीसदी की दर से अर्थव्यवस्था बढ़ने की बात, आम लोगों की जिंदगी पर क्या पड़ सकता है असर, जानें
- Yogi Cabinet Ke Faisle : शिक्षकों-रसोइयों को मिलेगी कैशलेस मेडिकल की सुविधा, पांच लाख तक का इलाज मुफ्त, योगी कैबिनेट ने 30 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
- Government Employees social media ban: सरकारी कर्मियों के सोशल मीडिया उपयोग पर लगा बैन, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से लागू होगा आदेश

Facebook


