Ayodhya BJP leades Fight video: डिप्टी सीएम की मौजूदगी में BJP नेताओं में धक्का-मुक्की, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मर्यादा भूले नेता, वीडियो वायरल..देखें

Ayodhya BJP leaders fight video : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह और नेता सच्चिदानंद पांडेय के बीच तीखा विवाद हो गया।

Ayodhya BJP leades Fight video: डिप्टी सीएम की मौजूदगी में BJP नेताओं में धक्का-मुक्की, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मर्यादा भूले नेता, वीडियो वायरल..देखें

Ayodhya BJP leaders fight video viral, image source: ibc24

Modified Date: January 29, 2026 / 11:36 pm IST
Published Date: January 29, 2026 11:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मर्यादा भूले भाजपा नेता
  • घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
  • वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म

Ayodhya News: अयोध्या में उस समय अफरातफरी तेज हो गई, जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह और नेता सच्चिदानंद पांडेय के बीच तीखा विवाद हो गया। (Ayodhya BJP leaders fight video viral) देखते ही देखते कहासुनी ने धक्का-मुक्की का रूप ले लिया। दोनों नेता सार्वजनिक मंच पर एक दूसरे बेइज्जत करते नजर आए। स्थिति को संभालने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अंगरक्षों को हस्तक्षेप करना पड़ा ।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मर्यादा भूले भाजपा नेता

बता दें कि बीजेपी के नेता गोसाई गंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की मां को श्रद्धांजलि कार्यक्रम पर मर्यादाएं भूलते हुए एक-दूसरे को धक्का देते नजर आए। जिससे वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और आम लोगों में अफरा-तफरी मच गई। (Ayodhya BJP leaders fight video viral)  प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दोनों नेताओं का व्यवहार स्कूली बच्चों की तरह था, जिसने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया। स्थिति को संभालने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अंगरक्षों को हस्तक्षेप करना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हो सका।

घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर विपक्ष के साथ-साथ पार्टी के भीतर भी सवाल उठने लगे हैं। (Ayodhya BJP leaders fight video viral)  आपको बता दें कि सच्चिदानंद पांडेय पूर्व में बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव अयोध्या से लड़ चुके हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ‘खब्बू’ की माता के निधन के उपरांत आयोजित शांति भोज में श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।(Ayodhya BJP leaders fight video viral) उसी दौरान यह अप्रिय घटना देखने को मिली, जिसने पूरे कार्यक्रम की गरिमा को प्रभावित किया है। अब वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म होता हुआ दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com