नये साल की पूर्व संध्या पर शिलांग में कुछ इलाकों में यातायात प्रतिबंध

नये साल की पूर्व संध्या पर शिलांग में कुछ इलाकों में यातायात प्रतिबंध

नये साल की पूर्व संध्या पर शिलांग में कुछ इलाकों में यातायात प्रतिबंध
Modified Date: December 30, 2025 / 05:27 pm IST
Published Date: December 30, 2025 5:27 pm IST

शिलांग, 30 दिसंबर (भाषा) नये साल की पूर्व संध्या पर शिलांग के ख्यंदैलाद इलाके में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सिएम ने बताया कि ख्यंदैलाद इलाके में बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने के अनुमान को देखते हुए बुधवार शाम पांच बजे से पुलिस बाजार की ओर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

उन्होंने कहा, “भीड़भाड़ कम करने और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह प्रतिबंध लागू किया जाएगा।”

 ⁠

सिएम के अनुसार, कचारी प्वाइंट पर वाहनों को राजभवन जंक्शन की ओर मोड़ा जाएगा, जबकि उमसोहसन जंक्शन से जीएस रोड की ओर गुजर रही गाड़ियों को बूचर रोड और मोतफ्रान की ओर भेजा जाएगा।

सिएम ने बताया कि चुनिंदा हिस्सों में सड़क के केवल एक तरफ ही पार्किंग की अनुमति होगी, जिसमें सेंटेनरी जंक्शन से रैप्स मेंशन जंक्शन और पाइनवुड जंक्शन से बॉटनिकल गार्डन तक का क्षेत्र शामिल है।

उन्होंने कहा, “नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं और यातायात कर्मियों के साथ सहयोग करें। हालांकि, आपातकालीन सेवा वाहनों को सभी इलाकों में आने-जाने की अनुमति होगी।”

भाषा

शुभम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में