ट्राई ने कंपनियों के विभिन्न मीडिया स्वामित्व पर निरागनी के संबंध में विचार मांगे

ट्राई ने कंपनियों के विभिन्न मीडिया स्वामित्व पर निरागनी के संबंध में विचार मांगे

  •  
  • Publish Date - April 12, 2022 / 07:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने डिजिटल प्रौद्योगिकी के आगमन के साथ क्षेत्र में भारी बदलाव के मद्देनजर कंपनियों के विभिन्न मीडिया स्वामित्व और नियंत्रण, तंत्र एवं संबंधित मुद्दों की निगरानी की आवश्यकता पर विभिन्न हितधारकों से मंगलवार को विचार मांगे।

ट्राई ने ‘मीडिया स्वामित्व से संबंधित मुद्दों’ पर तब एक परामर्श पत्र जारी किया जब सरकार ने इससे ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म जैसी नयी डिजिटल प्रौद्योगिकियों के आगमन के साथ मीडिया और मनोरंजन उद्योग में बदलाव के आलोक में 2014 में की गई अपनी सिफारिशों पर पुनर्विचार करने के लिए कहा।

ट्राई द्वारा हितधारकों से मांगे गए मुद्दों में से कुछ इस प्रकार हैं जिनमें कहा गया है, ‘समग्र परिदृश्य पर विचार करते हुए, क्या आपको लगता है कि कंपनियों के विभिन्न मीडिया स्वामित्व और नियंत्रण की निगरानी की आवश्यकता है? क्या प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो या अन्य इंटरनेट-आधारित समाचार मीडिया के स्वामित्व की निगरानी के लिए एक सामान्य तंत्र होना चाहिए।’

ट्राई ने परामर्श पत्र में उठाए गए मुद्दों पर हितधारकों से 10 मई तक लिखित टिप्पणी और 24 मई तक जवाबी टिप्पणी मांगी है।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव