चिनार कोर युद्ध स्मारक पर सिपाही करनवीर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई

चिनार कोर युद्ध स्मारक पर सिपाही करनवीर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई

चिनार कोर युद्ध स्मारक पर सिपाही करनवीर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: October 21, 2021 10:52 pm IST

श्रीनगर, 21 अक्टूबर (भाषा) सेना की 15वीं कोर के जनरल अफसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट डी. पी. पांडेय ने बृहस्पतिवार को सिपाही करनवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सिपाही सिंह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के साथ बुधवार को हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जीओसी चिनार कोर और सभी रैंक ने चिनार कोर युद्ध स्मारक पर 44 राष्ट्रीय राइफल में तैनात बहादुर सिपाही करनवीर सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में मिली पुष्ट सूचना के आधार पर 20 अक्टूबर की सुबह घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया और इसी दौरान हुई मुठभेड़ में सिपाही सिंह बुरी तरह घायल हो गए। बाद में उनका निधन हो गया ।

सिंह (25) 2015 में सेना में शामिल हुए थे और वह मध्य प्रदेश में सतना जिले के डालडाल गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में मां हैं।

अधिकारी ने बताया कि सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव ले जाया जाएगा और पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

भाषा अर्पणा उमा

उमा


लेखक के बारे में