तृणमूल कांग्रेस ने बीएलओ को ‘धमकी देने’ के मामले में शुभेंदु के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

तृणमूल कांग्रेस ने बीएलओ को ‘धमकी देने’ के मामले में शुभेंदु के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 05:26 PM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 05:26 PM IST

कोलकाता, एक नवंबर (भाषा) सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है जिसमें नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

इसने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया कि वह पुलिस को नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ आपराधिक धमकी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दें।

वरिष्ठ तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री अरूप बिस्वास ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में प्रेस वार्ता के दौरान बीएलओ को खुलेआम धमकी दी थी कि अगर उन्होंने उनके निर्देशों का पालन नहीं किया तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बीएलओ और संबंधित अन्य कर्मियों के लिए राजनीतिक उत्पीड़न से सुरक्षा उपाय जारी करने का आग्रह किया।

इसने यह भी मांग की कि निर्वाचन आयोग सभी राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए निर्देश जारी करे कि चुनाव अधिकारियों को धमकाने का कोई भी प्रयास आपराधिक दंड को आमंत्रित करेगा।

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल