बंगाल : तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी बुधवार को ईडी अधिकारियों के समक्ष होंगे पेश

बंगाल : तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी बुधवार को ईडी अधिकारियों के समक्ष होंगे पेश

बंगाल : तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी बुधवार को ईडी अधिकारियों के समक्ष होंगे पेश
Modified Date: September 11, 2023 / 04:40 pm IST
Published Date: September 11, 2023 4:40 pm IST

कोलकाता, 11 सितंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी 13 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हो सकते हैं। पार्टी के एक विश्वस्त सूत्र ने सोमवार को इसकी पुष्टि।

नाम न छापने की शर्त पर सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, अगर वह (अभिषेक) ईडी के समक्ष पेश होते हैं तो उन्हें विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की समन्वय समिति की पहली बैठक को छोड़ना पड़ेगा, जो उसी दिन राष्ट्रीय राजधानी में होनी है।

सूत्र के मुताबिक, ‘‘अभिषेक बनर्जी 13 सितंबर को ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश हो सकते हैं क्योंकि उसका मुख्यालय वहीं है।’’

 ⁠

अभिषेक बनर्जी को पार्टी में दूसरे नंबर का नेता माना जाता है और वह विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की समनव्य समिति के एक सदस्य हैं।

तृणमूल नेता ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से पूछताछ के लिए 13 सितंबर को उनके समक्ष पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में 13 सितंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की पहली बैठक होनी है, जिसका मै सदस्य हूं। लेकिन ईडी के निदेशक ने मुझे उसी दिन उनके समक्ष पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।”

केंद्रीय जांच एजेंसी ने स्कूल में नौकरियों के घोटाले के संबंध में शहर में ‘लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड’ के कार्यालय में छापेमारी की थी, जिसके कुछ सप्ताह बाद तृणमूल सांसद को समन जारी किया गया था। ईडी ने दावा किया कि बनर्जी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

भाषा जितेंद्र गोला

गोला


लेखक के बारे में