पश्चिम बंगाल के फरक्का में तृणमूल कांग्रेस के विधायक पर टोल प्लाजा पर हमला

पश्चिम बंगाल के फरक्का में तृणमूल कांग्रेस के विधायक पर टोल प्लाजा पर हमला

  •  
  • Publish Date - July 18, 2021 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

कोलकाता, 18 जुलाई (भाषा) सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि मुर्शिदाबाद जिले में केन्द्रीय एजेंसी द्वारा संचालित टोल प्लाजा पर तय से ज्यादा शुल्क वसूली का विरोध करने पर ‘गुंडों’’ ने रविवार को उनपर तथा उनके सहयोगियों पर हमला किया।

हालांकि, फरक्का टोल प्लाजा के पदाधिकारियों ने इस आरोप से इंकार किया है कि स्थानीय विधायक मोनिरुल इस्लाम पर हमला किया गया। उन्होंने दावा किया है कि विधायक ने टोल कर देने से इंकार किया, जिसका आम लोगों ने विरोध किया और नेता के सहयोगियों ने वहां हंगामा किया।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे पश्चिम बंगाल – झारखंड सीमा पर स्थित टोल प्लाजा पर तय से ज्यादा शुल्क वसूले जाने की शिकायत मिली थी। जब मैं खुद वहां जांच करने पहुंचा तो, टोल प्लाजा प्रबंधन से जुड़े कुछ गुंडे वहां पहुंचे और कहासुनी के दौरान मेरे वाहन पर हमला कर दिया, हमारे ऊपर ईंट-पत्थर फेंके। हालांकि, मुझे कोई चोट नहीं आयी है क्योंकि पुलिस और स्थानीय लोगों ने मुझे वहां से बचाकर निकाल लिया।’’

टोल प्लाजा प्रबंधन ने कहा कि विधायक के व्यवहार से स्थानीय लोग नाराज हो गए और उसके खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसके कारण नेता को वहां से जाना पड़ा।

विधायक पर कोई हमला नहीं होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अपने वाहन का टोल कर देने से इंकार कर दिया और उनके सहयोगियों ने वहां हंगामा किया।’’

फरक्का थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस्लाम 10 लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और वहां पथराव होने के बाद झड़प हुई।

उन्होंने बताया कि इस्लाम को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया और हालात नियंत्रण में है।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप