तृणमूल ने बिल्कीस बानो मामले में दोषियों की रिहाई का विरोध किया
तृणमूल ने बिल्कीस बानो मामले में दोषियों की रिहाई का विरोध किया
कोलकाता, 26 अगस्त (भाषा) बिल्कीस बानो सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सदस्यों की 2002 में हत्या करने के मामले में 11 दोषियों की रिहाई के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की महिला शाखा के सदस्यों ने शुक्रवार को पूरे पश्चिम बंगाल में सड़कों पर प्रदर्शन किया।
मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि दोषियों को रिहा करना एक खतरनाक मिसाल है।
उन्होंने कहा, ”हमें शर्म आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘नारी शक्ति’ और महिलाओं को सम्मान देने की बात करते हैं। फिर भी, गुजरात में उनकी पार्टी के सदस्य जघन्य अपराध के दोषियों को रिहा करने की अनुमति देते हैं।”
तृणमूल की महिला इकाई बृहस्पतिवार से केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की ‘‘प्रतिशोध की राजनीति’’ सहित कईं मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है।
गौरतलब है कि तीन मार्च, 2002 को दाहोद में भीड़ ने 14 लोगों की हत्या कर दी थी। मरने वालों में बिल्कीस बानो की तीन साल की बेटी सालेहा भी शामिल थी। घटना के समय बिल्कीस बानो गर्भवती थी और वह सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई थीं। इस मामले में 11 लोगों को दोषी ठहराते हुए उम कैद की सजा सुनाई गई थी।
भाषा
फाल्गुनी माधव
माधव

Facebook



