लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास, विरोध में 82 तो समर्थन में 303 वोट पड़े, इन पार्टियों ने नहीं लिया हिस्सा

लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास, विरोध में 82 तो समर्थन में 303 वोट पड़े, इन पार्टियों ने नहीं लिया हिस्सा

लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास, विरोध में 82 तो समर्थन में 303 वोट पड़े, इन पार्टियों ने नहीं लिया हिस्सा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: July 25, 2019 1:00 pm IST

नई दिल्ली। लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास हो गया है। बिल के समर्थन में 303 वोट और बिल के विरोध में 82 वोट पड़ें हैं। इस दौरान जेडीयू और टीएमटी ने ​बिल में हिस्सा नही लिया वे सदन से वॉक आउट कर गए थे। तलाक बिल पर चर्चा के दौरान एमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इसका विरोध करते हुए इस बिल को महिलाओं के खिलाफ बताया।ओवैसी ने आगे कहा, “आप इस तरह का कानून बनाकर मुस्लिम औरत पर जुर्म कर रहे हैं। कौन उस मर्द के घर से जाकर सपोर्ट में सबूत देगा। शौहर को गिरफ्तार करेंगे तो जेल में बैठकर वो मेंटेनन्स देगा। औरत क्यों 3 साल तक उस शादी में रहेगी।

read more : पुलिस विभाग में पदोन्नति की जांच के लिए समिति गठित, पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुए प्रमोशन के दस्तावेज खंगालेगी कमेटी

उधर, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने चर्चा के दौरान कहा, “क्या मुस्लिम समाज की बेटियों- बहनों को ऐसे ही इस तरह छोड़ दिया जाए। दुनिया के 20 इस्लामिक देशों ने इसको ख़त्म किया। हिंदुस्तान एक सेक्युलर देश है। ऐसे ही छोड़ दें। क्या विक्टिम बहनें सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपने घर में टांगे। भारतीय संविधान का मूल दर्शन है जेंडर जस्टिस। उनका मूल धर्म कुछ भी हो। भारत की बेटी भारत की बेटी है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्वला योजना, डिजिटल इंडिया को 73000 महिलाएं चलाती हैं। हमे ख़ुशी होती है। इसी सदन ने पोक्सो कानून पारित किया, नाबलिक को मृत्युदंड। इसी सदन ने भारत की बेटियों को फाइटर प्लेन उड़ाने दिया।”

 ⁠

read more : ममता बनर्जी के भतीजे से पीएम मोदी ने पूंछा ‘आपकी आंख की चोट कैसी है’? और ​फिर…

वहीं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा, “आपके धार्मिक अधिकार घर के अंदर है। घर के बाहर भारत का संविधान काम करता है। 1984-85 में शाहबानो का केस आया। उस समय सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कानून बनाकर ये सारे मामले ख़त्म किए जाएं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com