त्रिपुरा : भारत में अवैध रूप से दाखिल होने के आरोप में 11 बांग्लादेशी गिरफ्तार

त्रिपुरा : भारत में अवैध रूप से दाखिल होने के आरोप में 11 बांग्लादेशी गिरफ्तार

त्रिपुरा : भारत में अवैध रूप से दाखिल होने के आरोप में 11 बांग्लादेशी गिरफ्तार
Modified Date: September 22, 2024 / 06:31 pm IST
Published Date: September 22, 2024 6:31 pm IST

अगरतला, 22 सितंबर (भाषा)वैध दस्तावेजों के बिना भारत में दाखिल होने के आरोप में 11 बांग्लादेशियों को त्रिपुरा से गिरफ्तार किया गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी।

जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि इन बांग्लादेशियों की घुसपैठ में मदद करने के आरोप में तीन भारतीय को भी पकड़ा गया है।

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी की टीम ने शनिवार शाम अगरतला रेलवे स्टेशन पर इन बांग्लादेशियों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि ये ट्रेन से चेन्नई और अहमदाबाद जाने की योजना बना रहे थे।

 ⁠

प्रभारी अधिकारी तपन दास ने बताया कि इन बांग्लादेशियों को हिरासत में लेकर अगरतला जीआरपी थाना ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए बांग्लादेशियों ने बताया कि उन्होंने अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की है और चेन्नई व अहमदाबाद जाने की योजना बना रहे थे।

दास ने बताया कि इन 11 बांग्लादेशियों और उनके तीन भारतीय मददगारों को पुलिस हिरासत में लेने के लिए रविवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में