त्रिपुरा विधानसभा ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए प्रस्ताव पारित |

त्रिपुरा विधानसभा ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए प्रस्ताव पारित

त्रिपुरा विधानसभा ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए प्रस्ताव पारित

:   Modified Date:  March 4, 2024 / 07:52 PM IST, Published Date : March 4, 2024/7:52 pm IST

अगरतला, चार मार्च (भाषा) त्रिपुरा विधानसभा ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित कर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अथक प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया ।

प्रश्नकाल के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक किशोर बर्मन ने प्रस्ताव पढ़ा, जिसमें 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री माणिक साहा और संसदीय कार्य मंत्री रतन लाल नाथ को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे 500 साल बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रस्ताव पेश करने का अवसर दिया, यह कार्यक्रम (रामलला प्राण प्रतिष्ठा) केवल एक मूर्ति के सामने पूजा करने के लिये नहीं था, इसने लोगों में विश्वास पैदा किया है।’

बर्मन ने जोर देकर कहा कि भगवान राम न केवल हिंदुओं के लिए, बल्कि विभिन्न धर्मों के लाखों लोगों के लिए भी एक आदर्श हैं, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगा और उन्हें मातृभूमि के प्रति उनके कर्तव्य की याद दिलाएगा।

भाषा

योगेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)