त्रिपुरा के मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को करेंगे सरस मेले का उद्घाटन
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को करेंगे सरस मेले का उद्घाटन
अगरतला, आठ दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री माणिक साहा 13 दिसंबर को पश्चिम त्रिपुरा के हपनिया अंतरराष्ट्रीय मेला मैदान में दो सप्ताह तक चलने वाले सरस मेले का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सरस मेला एक वार्षिक आयोजन है जहां देश भर के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) अपने उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करते हैं।
त्रिपुरा ग्रामीण आजीविका मिशन (टीआरएलएम) ने एक बयान में कहा,‘‘साहा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।’’
बयान में कहा गया है कि हजारों स्वयं सहायता समूह की आजीविका दीदी इस मेले में भाग लेंगी। मेल में इस वर्ष कई राज्यों की भागीदारी से 400 स्टॉल लगाये जा रहे हैं।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



